Date:Oct 20, 2023

By Suryakant

OnePlus का पहला फोल्डेबल

टेक्नॉलजी हैडिंग 1

टेक कंपनी वनप्लस ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन 'वनप्लस ओपन' लॉन्च कर दिया है.

Pic Courtesy: OnePlus

कीमत

वनप्लस ओपन को 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹1,39,999 रुपये है.

Pic Courtesy: OnePlus

डिस्प्ले

वनप्लस ओपन में का कवर डिस्प्ले 6.31 इंच और मेन डिस्प्ले 7.82 इंच का है. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले एमोलेड डिस्प्ले में 2,800 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है.

Pic Courtesy: OnePlus

प्रोसेसर

वनप्लस ओपन में परफॉर्मेंस के लिए लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है. यह डिवाइस IPX4 वाटरप्रूफ-रेटेड है. 

Pic Courtesy: OnePlus

ऑपरेटिंग सिस्टम

दो कलर वेरिएंट, एमराल्ड डस्क और वोयाजर ब्लैक में आने वाला फोन एंड्रॉयड -13 पर बेस्ड लेटेस्ट ऑक्सीजन OS पर चलता है.

Pic Courtesy: OnePlus

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल वाला मेन सेंसर और साथ में 64 मेगापिक्सल और 48 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Pic Courtesy: OnePlus

कैमरा

सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रन्ट में में 20 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल वाला शूटर मिलता है.

Pic Courtesy: OnePlus

बैटरी

वनप्लस ओपन में 4,805mAh की बैटरी लगी हुई है जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Pic Courtesy: OnePlus

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146