Date: Aug 28, 2023

By Suryakant

वनप्लस का भारी कीबोर्ड 

Keyboard 81 Pro

वनप्लस का पहला मैकेनिकल कीबोर्ड अब भारत में भी उपलब्ध है. 'Keyboard 81 Pro' को कंपनी ने फरवरी में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया था.

Courtesy: OnePlus

कीमत

Keyboard 81 Pro के 'विंटर बोनफायर' रंग वाले मॉडल का दाम 17,999 रुपये है तो समर ब्रीज रंग में मिलने वाला कीबोर्ड 19,999 रुपये में मिलेगा. 

Courtesy: OnePlus

एल्यूमिनियम बॉडी

कीबोर्ड की बॉडी एल्यूमिनियम से बनी है. शायद इसी वजह से इसका वजन दो किलो के आसपास (1887 ग्राम) है. 

Courtesy: OnePlus

कनेक्टिविटी

कीबोर्ड में वायर के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है. इसे macOS, Windows, और Linux ओएस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.

Courtesy: OnePlus

अलर्ट स्लाइडर

कीबोर्ड वनप्लस के आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर जैसे टॉगल के साथ आता है, जिससे कि दोनों ही मोड में आसानी से स्विच किया जा सकता है.

Courtesy: OnePlus

रेंज

ब्लूटूथ के माध्यम से कीबोर्ड 81 प्रो 10 मीटर की रेंज तक काम कर सकता है.

Courtesy: OnePlus

बैटरी

कंपनी के मुताबिक 4,000mAh बैटरी वाला ये कीबोर्ड 100 घंटे तक का बैकअप दे सकता है. इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है.

Courtesy: OnePlus

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146