फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज

8 Jan 2025

Author: Suryakant

वनप्लस ने भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 13 लॉन्च कर दिया है. 

OnePlus 13

Image Credit: Oneplus

फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर द‍िया गया है जो 24 जीबी रैम और 1TB तक स्‍टोरेज सपोर्ट करता है.

प्रोसेसर

Image Credit: Oneplus

कंपनी के सालाना विंटर लॉन्चिंग इवेंट में पेश किए गए वनप्लस 13 की कीमत 69,999 रुपये है. 

कीमत

Image Credit: Oneplus

OnePlus 13 5G में 6.82 इंच वाला 2K+ AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले द‍िया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 न‍िट्स है. 

ड‍िस्‍प्‍ले

Image Credit: Oneplus

OnePlus 13 में 6,000mAh बैटरी है जो 100W SuperVOOC चार्ज‍िंग और 50W वायरलेस चार्ज‍िंग को सपोर्ट करती है. 

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: Oneplus

फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर चलता है. इसमें Google Gemini और उसके AI फीचर भी मिलने वाले हैं.

ऑपरेटिंग सिस्टम

Image Credit: Oneplus

फोटोग्राफी के शौकीनों के ल‍िए OnePlus 13 में पीछू की तरफ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप म‍िल रहा है. सेल्‍फी के ल‍िए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा द‍िया गया है. 

कैमरा असेंबली

Image Credit: Oneplus

ड‍िवाइस को पानी और धूल से बचाने के ल‍िए IP68 और IP69 की रेट‍िंग म‍िली है.

आईपी रेटिंग्स

Image Credit: Oneplus