Date: Oct 06, 2023

By Suryakant

वनप्लस पैड गो

नया टैबलेट

OnePlus ने भारतीय मार्केट में अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Go लॉन्च कर दिया है.

 Courtesy: OnePlus

कीमत

टैबलेट के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं इसका LTE वेरिएंट 21,999 रुपये में मिलेगा. 

 Courtesy: OnePlus

डिस्प्ले

OnePlus Pad Go में 11.35 इंच का 2.4K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है.

 Courtesy: OnePlus

प्रोसेसर

टैबलेट मीडियाटेक हेलियो जी99 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है जिसे 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

 Courtesy: OnePlus

ऑपरेटिंग सिस्टम

OnePlus Pad Go दोनों ही स्टोरेज वेरिएंट में 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है. टैब OxygenOS 13.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है.

 Courtesy: OnePlus

कैमरा

OnePlus Pad Go में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

 Courtesy: OnePlus

बैटरी

टैब में 8000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

 Courtesy: OnePlus

फीचर

कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडबाय टाइम 514 घंटे का है और म्यूजिक प्लेबैक टाइम 40 घंटे तक का है.

 Courtesy: OnePlus

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146