Nothing (2a) का स्पेशल एडिशन

29 May 2024

Credit: Suryakant

लंदन बेस्ड टेक कंपनी Nothing ने हाल ही में लॉन्च हुए अपने स्मार्टफोन Nothing (2a) का स्पेशल एडिशन बाजार में उतारा है.

स्पेशल एडिशन

Credit: Nothing

अपनी ब्लैक और व्हाइट कलर थीम के लिए पहचाने जाने वाली कंपनी ने पहली बार कलरफुल स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रखा है.

कलरफुल स्मार्टफोन

Credit: Nothing

Nothing (2a) के इस स्पेशल एडिशन में कंपनी ने अपनी कलर थीम के तीन रंगों येलो, रेड और ब्लू को एक साथ एक डिवाइस में इस्तेमाल किया है.

तीन रंग एक साथ

Credit: Nothing

कंपनी ने इसके पहले ब्लू कलर को Nothing (2a) में, लाल रंग को राइट ईयरबड्स में और पीले रंग को हाल ही में लॉन्च हुए Ear (a) में इस्तेमाल किया था. 

ब्लू कलर

Credit: Nothing

Nothing (2a) के स्पेशल एडिशन फोन का दाम ₹27,999 है. ये कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरियंट की है. फोन 5 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

कीमत

Credit: Nothing

बात करें चिपसेट की तो फोन में लगा है मीडियाटेक 7200 Pro प्रोसेसर. वाईफाई 6 और आईपी 54 रेटिंग भी फोन को मिली हुई है.

मीडियाटेक चिपसेट

Credit: Nothing

Nothing Phone (2a) में 50 मेगापिक्सल का मेन शूटर लगा हुआ है जो Optical image stabilization (OIS) सपोर्ट के साथ आता है.

कैमरा

Credit: Nothing

बात करें सॉफ्टवेयर की तो फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के साथ आता है. इसके साथ कंपनी 3 और अपडेट का वादा भी करती है.

सॉफ्टवेयर

Credit: Nothing