Nothing के पोर्टफोलियो में एक और प्लस

31 July 2024

Author: Suryakant

लंदन बेस्ड टेक ब्रांड Nothing ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में नया फोन लॉन्च किया है. Phone (2a) Plus को प्रीमियम मिडरेंज सेगमेंट में बाजार में उतारा गया है. 

प्रीमियम मिडरेंज सेगमेंट

Image Credit: Nothing

Nothing Phone (2a) Plus के 8 जीबी वाले बेस मॉडल का दाम ₹27,999 है. 12 जीबी रैम वाला टॉप मॉडल ₹29,999 में उपलब्ध होगा. 

कीमत और वैरिएंट

Image Credit: Nothing

Phone (2a) Plus में परफ़ोर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G चिपसेट लगा हुआ है. 

चिपसेट

Image Credit: Nothing

Phone (2a) Plus में 6.7 का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है. डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

AMOLED डिस्प्ले 

Image Credit: Nothing

Nothing Phone (2a) Plus में डबल कैमरा असेंबली मिलने वाली है. फोन में 50 मेगापिक्सल मेन शूटर के साथ 50 मेगापिक्सल का ही सेल्फ़ी सेंसर मिलेगा.

आप्टिक्स

Image Credit: Nothing

Phone (2a) Plus में Nothing का चिर-परिचित Glyph Interface मिलने वाला है. बैक पैनल वाले इस फीचर की मदद से नोटिफिकेशन से लेकर दूसरे फीचर्स को इनेबल किया जा सकता है.

Glyph Interface

Image Credit: Nothing

हैंडसेट में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. फोन को Grey और Black कलर में खरीदा जा सकता है. 

Nothing OS

Image Credit: Nothing

फोन में 5,000 mAH की बैटरी मिलने वाली है जो 50 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: Nothing