Phone (2a) Plus Community Edition

01 Nov 2024

Author: Suryakant

लंदन बेस्ड टेक कंपनी Nothing ने Phone (2a) Plus का कम्यूनिटी एडिशन लांच किया है. आसान भाषा में कहें तो इस फ़ोन को पब्लिक ने डिजाइन किया है.  

Phone (2a) Plus

Image Credit: Nothing

फ़ोन का पारदर्शी बैक पैनल अंधेरे में ग्लो करेगा. कंपनी ने इसकी डिजाइन के लिए दुनिया-जहान से 900 इंट्री मंगाई थीं. 

glow-in-the-dark

Image Credit: Nothing

फ़ोन ₹29,999 की क़ीमत पर सिर्फ़ नथिंग कम्यूनिटी मेंबर्स के बीच उपलब्ध होगा. डिवाइस के सिर्फ 1000 पीस ही उपलब्ध होंगे. 

क़ीमत 

Image Credit: Nothing

फ़ोन के हार्डवेयर पर Kenta Akasaki & Astrid Vanhuyse ने काम किया है तो वॉलपेपर का डिजाइन Andrés Mateos ने बनाया है. नए-नवेले बॉक्स को बनाने का काम Ian Henry Simmonds ने किया है. 

कम्यूनिटी मेंबर्स 

Image Credit: Nothing

Phone (2a) Plus में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 

AMOLED डिस्प्ले

Image Credit: Nothing

फ़ोन के अंदर फिट है MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर.

MediaTek चिपसेट 

Image Credit: Nothing

फ्रंट में 50 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल कैमरा शूटर मिलेगा तो सेल्फी के लिए भी 50 मेगापिक्सल सेंसर लगा हुआ है. 

कैमरा असेंबली

Image Credit: Nothing

5000 mAh की बैटरी लगी है फ़ोन में जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: Nothing