Date: Sep 11, 2023
By Suryakant
50 मेगापिक्सल प्राइमरी AI कैमरा वाला नोकिया G-42
टेक्नॉलजी हैडिंग 1
टेक कंपनी नोकिया ने आज यानी 11 सितंबर को 'नोकिया G42 5G' स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन रिप्लेसेबल बैटरी के साथ आता है.
Courtesy: Nokia
टेक्नॉलजी हैडिंग 1
नोकिया ने इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है, जिसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं. फोन की कीमत ₹12,599 रखी गई है.
Courtesy: Nokia
डिस्प्ले
नोकिया G42 5G में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.
Courtesy: Nokia
कैमरा
फोटो और वीडियोग्राफी के लिए G42 5G में ट्रिपल AI कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 वाले डेप्थ और 2 मैक्रो कैमरा लेंस मिलने वाले हैं.
Courtesy: Nokia
सेल्फ़ी
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
Courtesy: Nokia
प्रोसेसर
परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 480 प्लस ऑक्टा कोर चिपसेट दिया गया है.
Courtesy: Nokia
बैटरी
बैकअप के लिए इस फोन में 20 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की रिप्लेसेबल बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस फोन का बैटरी बैकअप 3 दिन का है.
Courtesy: Nokia
ऑपरेटिंग सिस्टम
फोन में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
Courtesy: Nokia
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना