Date: May 29, 2023
By Suryakant
Nokia C32 पर हर किसी
की नज़र
रिप्लेसमेंट गारंटी
Nokia C32 बजट सेंगमेंट का स्मार्टफोन है. जिसकी सबसे अहम खूबी है कि यह एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है.
Courtesy: nokia
दो वेरिएंट
भारत में Nokia C32 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 8999 रुपये है तो 4 जीबी रैम +128 जीबी वेरिएंट के लिए 9499 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
Courtesy: nokia
एचडी डिस्प्ले
इस फोन में 6.55 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो एचडी रेजोलूशन सपोर्ट करता है. Nokia C32 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है.
Courtesy: nokia
लेटेस्ट एंड्रॉयड
फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर चलता है. कंपनी ने फोन को 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा भी किया है.
Courtesy: nokia
AI कैमरा
Nokia C32 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो AI सपोर्ट के साथ आता है.
Courtesy: nokia
लंबी बैटरी
Nokia C32 में 5 हजार एमएएच की बैटरी है जो 10 वॉट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में 3 दिनों तक बैटरी लाइफ होने का दावा किया गया है.
Courtesy: nokia
3.5 ऑडियो जैक
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है. इसके साथ प्यारा-दुलारा 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है.
Courtesy: nokia
तीन कलर
फोन 3 कलर ऑप्शंस में लाया गया है. इसे 'बीच पिंक', 'चारकोल' और 'मिंट' कलर्स में खरीदा जा सकता है.
Courtesy: nokia
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना