UPI पेमेंट ऐप और स्नेक गेम के साथ Nokia की वापसी 

26 June 2024

Author: Suryakant

Nokia मोबाइल का मालिकाना हक की कंपनी HMD ने 'नोकिया 3210' फीचर फोन को फिर से लॉन्च किया है.

'नोकिया 3210'

Image Credit: Credit name

Nokia 3210 मोबाइल के साथ लोकप्रिय स्नेक गेम की भी वापसी हुई है. कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा. 

स्नेक गेम

Image Credit: Credit name

पहली बार साल 1999 में लॉन्च हुआ Nokia 3210 सबसे ज्यादा बिकने वाले हैंडसेट में शामिल है. नए डिवाइस में एंटरटेनमेंट के लिए MP3 म्यूजिक सिस्टम भी मिलने वाला है.

MP3 म्यूजिक सिस्टम

Video Credit: Credit name

HMD ने 'नोकिया 3210' को ₹3,999 में पेश किया है. फोन में 64 एमबी रैम के साथ 128 एमबी स्टोरेज मिलेगा

कीमत

Video Credit: Credit name

HMD ने Nokia 3210 को तीन कलर ऑप्शन - ग्रंज ब्लैक, Y2K गोल्ड और स्कूबा ब्लू में बाजार में लॉन्च किया है.

कलर ऑप्शन

Video Credit: Credit name

नोकिया 3210 में पीछू की तरफ 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इसके साथ फ्लैशलाइट का भी जुगाड़ है.

कैमरा

Image Credit: Credit name

फोन में 1450 mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. 

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: Credit name

HMD के मुताबिक Nokia 3210 को एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 10 घंटे का टॉक टाइम मिलता है.

टॉक टाइम

Image Credit: Credit name