मैग्नाइट गेजा सीवीटी स्पेशल एडिशन

23 May 2024

Credit: Suryakant

निसान ने अपनी एसयूवी 'मैग्नाइट गेजा सीवीटी स्पेशल एडिशन' को लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी को मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन के बाद सड़कों पर उतारा गया है. 

एसयूवी

Credit: Nissan

गेजा सीवीटी स्पेशल एडिशन की शुरुआती कीमत 9.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. अब 10 लाख रुपए से कम कीमत वाले सेगमेंट में सबसे किफायती CVT टर्बो विकल्प है.

कीमत

Credit: Nissan

निसान मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

पेट्रोल इंजन

Credit: Nissan

स्पेशल सीवीटी एडिशन में 9-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी का भी जुगाड़ है.

इंफोटेनमेंट सिस्टम

Credit: Nissan

एंटरटेनमेंट के लिए इसमें प्रीमियम JBLम्यूजिक सिस्टम फिट है. ट्रैजेक्टरी लाइन्स के साथ रियर-व्यू कैमरा, ऐप्स के जरिए कंट्रोल होने वाली एम्बिएंट लाइट और GEZA एडिशन बैजिंग शामिल हैं. 

म्यूजिक सिस्टम

Credit: Nissan

स्पेशल एडिशन में 2 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

फीचर्स

Credit: Nissan

एसयूवी ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. मैग्नाइट को एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 11.85 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 मेंसे 24.88 पॉइंट मिले हैं.

4-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Credit: Nissan

निसान मैग्नेट सीवीटी का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति फ्रोंक्स और किआ सोनेट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा.

कॉम्पैक्ट एसयूवी

Credit: Nissan