20 June 2024
Credit: Suryakant
Nikon Z6III कंपनी का मिररलेस कैमरा है जिसमें 25.4 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर दिया गया है. Nikon के मुताबिक Z6 III में लगा सेंसर Z6 II की तुलना में करीब 2.5 गुना ज्यादा फास्ट है.
Credit: Nikon
खासतौर पर वेडिंग और वाइल्डलाइफ वीडियोग्राफी के लिए लॉन्च किए गए निकोन Z6 III में CMos सेंसर और 5.7M रेजोल्यूशन वाला EVF शामिल है.
Credit: Nikon
कंपनी ने इसे बाजार में 2,47,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. यह कीमत सिर्फ इसकी बॉडी की है. लेंस के लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
Credit: Nikon
Z6III में कंपनी ने बिल्ट-इन N-Log, N-RAW और Pro Res Raw HQ जैसे फीचर्स दिए हैं. NRAW और ProRes RAW के साथ आप 4K और 6K क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
Credit: Nikon
Z6III का इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर (EVF) पिछले मॉडल्स से ज्यादा ब्राइट और ज्यादा रिजॉल्यूशन वाला है. कैमरा Nikon की नई क्लाउड सर्विस, Nikon Imaging Cloud के साथ भी काम करता है.
Credit: Nikon
Z6III में खास तरह के सेंसर (partially-stacked CMOS) के साथ तेज प्रोसेसर (EXPEED 7 engine) लगा हुआ है. ये मिलकर बहुत तेजी से शानदार तस्वीरें लेते हैं.
Credit: Nikon
Z6III एक प्रोफेशनल लेवल का कैमरा है. फास्ट ऑटोफोकस की वजह से आप कम रोशनी (-10 EV तक) में भी अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं.
Credit: Nikon
कैमरे में अबतक का सबसे चमकदार इलेक्ट्रॉनिक व्यूफ़ाइंडर (EVF) है, जिसकी रौशनी 4,000 cd/m2 है.
Credit: Nikon