24 Apr 2025
Author: Suryakant
Nikon ने अपने full-frame पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए Nikon Z5II भारतीय बाजार में लॉन्च किया है.
Image Credit: Nikon
Nikon Z5II की कीमत 149,995 रुपये है. कैमरा 24 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ऑफर्स में मेमोरी कार्ड सब तो मिलेगा ही मगर पहली ईएमआई भी नहीं भरना होगी.
Image Credit: Nikon
Nikon Z5II कंपनी का इंट्री-लेवल फुल फ्रेम कैमरा है मगर इसमें Z6 और Z8 जैसे प्रीमियम डिवाइस के फीचर भी मिलेंगे. मसलन ऑटो फोकस.
Image Credit: Nikon
Nikon Z5II एक हाइब्रिड डिवाइस है. माने एक तरफ शानदार वीडियोग्राफी करेगा तो खिचक-खिचक करके बढ़िया तस्वीरें भी लेगा.
Image Credit: Nikon
खिचक-खिचक करने के लिए Nikon Z5II में 24.5 मेगापिक्सल का फुल फ्रेम BSI CMOS शूटर लगा हुआ है.
Image Credit: Nikon
Nikon Z5II में अपने बड़े भईया के मुकाबले सबसे बड़ा अपग्रेड Expeed 6 की जगह Expeed 7 है. Expeed 7 अभी तलक Nikon Z8 और Nikon Z9 जैसे प्रीमियम डिवाइस में ही मिलता था.
Image Credit: Nikon
कंपनी का दावा है कि नए सीपीयू की वजह से Nikon Z5II का ऑटोफोकस 3.5 गुणा तेज है. मतलब कूदाफांदी करते कुत्ता जी के फ़ोटो लेने में दिक्कत नहीं होने वाली.
Image Credit: Nikon
डिवाइस 60 फ्रेम पर 4K UHD में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. FullHD 120 फ्रेम पर स्लो मोशन वीडियो बनाने का भी प्रबंध है.
Image Credit: Nikon