Date: May 03, 2023

By Suryakant

ऑनलाइन स्कैम के नए तरीके

OTP हुआ ओल्ड

साइबर ठगों ने स्कैम के नए तरीके खोज निकाले हैं. OTP और ईमेल पर फिशिंग लिंक अब पुराने हो चले हैं. अनोखे तरीकों से लूट को अंजाम दिया जा रहा है.

Pic Courtesy: pexels

YouTube लाइक

बस तीन वीडियो लाइक करना है और पैसा आपके अकाउंट में. टेलीग्राम ग्रुप के जरिए आपसे संपर्क किया जाता है. ग्रुप में कई लोग अपनी कमाई का स्क्रीन शॉट भी डालते हैं.

Pic Courtesy: pexels

टेलीग्राम ग्रुप

पहले आपको भी पैसे दिए जाते हैं. जब भरोसा कायम हो जाता है तो फिर एक दिन में डबल पैसे का लालच या फिर कोई और तरीके से आपसे पैसे लिए जाते हैं. सब फर्जीवाड़ा है.

Pic Courtesy: pexels

वर्क फ्रॉम होम

घर से काम करने की सुविधा और अच्छे वेतन की बात कहकर लोगों को फंसाया जा रहा है. लोगों को ऑफर लेटर देकर काम भी करवाया जाता है.

Pic Courtesy: pexels

सैलरी देने का नाटक

कुछ महीने सैलरी भी दी जाती है. जब सामने वाला पूरी तरह झांसे में आ जाता है तो उससे किसी भी बहाने से उलटे पैसे लिए जाते हैं.

Pic Courtesy: pexels

वॉलेट में पैसा

कहीं से भी आपके अकाउंट में कुछ रुपये क्रेडिट होंगे. इसके बाद आपके पास फोन आएगा और फिर रोना चालू. सामने से कहा जाएगा कि गलती से आपके अकाउंट में पैसे चले गए हैं.

Pic Courtesy: pexels

इमोशनल ब्लैकमेल

मां का इलाज कराना है या फिर बहन की शादी है. अगर आपने बात मान ली तो फिर लिंक या कोड के जरिए पैसे वापस मांगे जाएंगे. आगे क्या होगा वो बताने की जरूरत नहीं. बचकर रहें.

Pic Courtesy: pexels

पार्सल कैंसिल

एक आदमी पार्सल के साथ सामने होगा. आप कहोगे मैंने ऑर्डर ही नहीं किया है. डिलिवरी वाला कहेगा ठीक है, कैंसिल कर देता हूं. बस आपके पास एक OTP आया होगा वो शेयर कर दीजिए.

Pic Courtesy: pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146