Date: Oct 11, 2023
By Suryakant
हैरियर न्यू जनरेशन मॉडल
न्यू जनरेशन मॉडल
टाटा मोटर्स ने हैरियर के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. SUV को लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.
Courtesy: Tata
कीमत
कंपनी ने नई टाटा हैरियर की कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि टाटा हैरियर की वर्तमान एक्स शोरूम कीमत 15.20 से 24.27 लाख रुपये के बीच है.
Courtesy: Tata
इंजन
2023 टाटा हैरियर में पहले की तरह 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 ps की मैक्सिमम पावर और 350 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Courtesy: Tata
गियरबॉक्स
इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.
Courtesy: Tata
सेफ्टी फीचर्स
नई टाटा हैरियर में कंपनी ने लेवल-2 ADAS और 7 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.
Courtesy: Tata
माइलेज
कंपनी ने कार में अपडेटेड डीजल इंजन सेटअप दिया है, जिससे माइलेज बेहतर हुआ है. कंपनी का दावा है कि SUV कार 16 kmpl से ज्यादा का माइलेज देगी.
Courtesy: Tata
टेक्नॉलजी हैडिंग 1
टाटा हैरियर 2023 का अपने सेगमेंट में मुकाबला महिंद्रा XUV700, MG हेक्टर, जीप कंपस से होगा.
Courtesy: Tata
बुकिंग
कस्टमर 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुकिंग कर सकते हैं.
Courtesy: Tata
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना