Date: July 10, 2023
By Upasna
ट्विटर के 10 फीचर जो थ्रेड्स पर नहीं मिलेंगे
केस करेंगे मस्क
मार्क जुकरबर्ग का नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'थ्रड्स' पूरी तरह से मस्क के 'ट्विटर' की नकल बताया जा रहा है. पर ट्विटर के ऐसे कई फीचर्स हैं जो आपको थ्रेड्स पर नहीं मिलेंगे.
अलग हैं फीचर्स
हालांकि, ट्विटर के कुछ ऐसे फीचर हैं जो आपको THREADS पर नहीं मिलेंगे. आइए देखते हैं ये कौन से फीचर हैंः
Pic Courtesy: PEXELS
हैशटैग फीचर नहीं
हैशटैग के जरिए कोई टॉपिक ट्विटर पर ट्रेंड में आता है और ये इसके टॉप फीचर्स में से एक है. नए ऐप थ्रेड्स पर फिलहाल हैशटैग फीचर नहीं है.
Pic Courtesy: PEXELS
नो ब्राउजर
ट्विटर को वेब ब्राउजर पर भी चलाया जा सकता है, लेकिन थ्रेड्स को अभी सिर्फ ऐप पर ही चलाया जा सकता है.
एडिट नहीं कर सकते
ट्विटर के पेड सब्सक्राइबर्स को पोस्ट एडिट करने का ऑप्शन मिलता है. लेकिन थ्रेड्स के यूजर एक बार पोस्ट करने के बाद उसे एडिट नहीं कर पाएंगे.
Pic Courtesy: PEXELS
DM नहीं कर सकते
ट्विटर पर यूजर एक दूसरे को सीधे मैसेज यानी DM भी भेज सकते हैं. लेकिन थ्रेड्स पर यूजर्स सीधे एक दूसरे को DM नहीं कर सकते.
Pic Courtesy: PEXELS
ऑटो जेनरेटेड टेक्स्ट
ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी इमेज या विडियो को एक्सप्लेन करते हुए ऑल्टरनेटिव टेक्स्ट नाम से फीचर देखते हैं. लेकिन थ्रेड पर फिलहाल ये फीचर नहीं है.
Pic Courtesy: PEXELS
ट्रेंडिंग टॉपिक नहीं
ट्विटर के ट्रेंडिंग फीचर से यूजर्स को आसानी से पता चल जाता है कि कौन सा टॉपिक ज्यादा चर्चा में हैं, लेकिन थ्रेड्स पर ये फीचर नहीं है.
Pic Courtesy: Freepik
विज्ञापन नहीं
ट्विटर पर विज्ञापनों की भरमार है लेकिन थ्रेड्स पर इस समय कोई विज्ञापन नहीं है. वैसे तो ये अच्छी बात है लेकिन थ्रेड्स पर कभी ऐड नहीं दिखेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है.
Pic Courtesy: PXEXLS
एम्बेड नहीं कर सकते
ट्विटर पोस्ट के लिंक को किसी ब्लॉग में आसानी से अटैच कर सकते हैं. मगर थ्रेड्स के पोस्ट्स को फिलहाल कहीं लिंक नहीं कर सकते.
Pic Courtesy: PEXELS
फॉलोइंग फीड नहीं
ट्विटर पर दो तरह के फीड दिखते हैं. फॉर यू और फॉलोइंग फीड. थ्रेड्स पर एक ही फीड दिखता है जिसमें फॉलोअर्स के पोस्ट और ट्रेंडिंग पोस्ट दिखेंगे.
Pic Courtesy: PEXELS
क्रोनोलॉजिकल फीड
ट्विटर यूजर अपने फीड को क्रोनोलॉजिकल तरीके से सेट कर सकते हैं. यानी नया पोस्ट पहले. लेकिन थ्रेड्स यूजर्स के पास ये विकल्प नहीं है.
Pic Courtesy: PEXELS
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना