Motorola का साल 2024 का पहला फ्लिप फोन

04 July 2024

Author: Suryakant

मोटोरोला ने भारत में अपना फ्लिपेबल स्मार्टफोन 'मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा' लॉन्च कर दिया है. इस फोन का एक्सटर्नल डिस्प्ले 4 इंच का है, जो पिछले मॉडल की तुलना में 17 फीसदी बड़ा है.

Motorola razr 50 Ultra

Image Credit: Motorola 

स्मार्टफोन को कंपनी ने 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी वाले सिंगल स्टोरेज में उतारा है. फोन का दाम 99,999 रुपये है. 

कीमत

Image Credit: Motorola 

परफॉर्मेंस के लिए मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. 

चिपसेट

Image Credit: Motorola 

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा' में 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल एचडी प्लस pOLED इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है. एक्सटर्नल डिस्प्ले 4 इंच pOLED डिस्प्ले है. 

डिस्प्ले

Image Credit: Motorola 

फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

फोटोग्राफी

Image Credit: Motorola 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर मिलने वाला है. 

फ्रंट शूटर

Image Credit: Motorola 

रेजर 50 अल्ट्रा में 45 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है.

बैटरी और चार्जिंग 

Image Credit: Motorola 

एंड्रॉयड 14 पर चलने वाले स्मार्टफोन में गूगल का जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी दिया गया है. 

गूगल (AI)

Image Credit: Motorola