04 Apr 2025
Author: Ritika
मोटोरोला ने अपनी फ्यूजन सीरीज के पोर्टफोलियो में नया स्मार्टफोन जोड़ा है. कंपनी ने भारतीय बाजार में मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च किया है.
Image Credit: Motorola
Edge60 FUSION को दो वैरिएंट में बाजार में उतारा गया है. 8GB रैम मॉडल की कीमत 22,999 रुपये और 12GB रैम वैरिएंट का दाम 24,999 रुपये है.
Image Credit: Motorola
Edge60 FUSION में 6.7 इंच का सुपर एचडी प्लस 1.5K डिस्प्ले दिया गया है. ऑल कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश सपोर्ट करती है.
Image Credit: Motorola
फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर लगा हुआ है. डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिला है. फोन में एक्वा टच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नालॉजी दी गई है.
Image Credit: Motorola
Edge60 FUSION में में खिचक-खिचक करने के लिए पीछू की तरफ 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Image Credit: Motorola
सेल्फ़ी, वीडियो कॉलिंग और रील-रील खेलने के लिए सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर लगा है.
Image Credit: Motorola
फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. एंड्रॉयड 15 के साथ आने वाले फोन में 3 साल का एंड्रॉयड OS अपग्रेड मिलेगा.
Image Credit: Motorola
MIL-810H मिलिट्री सर्टिफिकेशन वाले फोन को पैनटोन स्लिपस्ट्रीम, पैनटोन जेफायर और पैनटोन अमेजोनाइट कलर में खरीदा जा सकता है.
Image Credit: Motorola