Motorola Edge60 FUSION लॉन्च

04 Apr 2025

Author: Ritika

मोटोरोला ने अपनी फ्यूजन सीरीज के पोर्टफोलियो में नया स्मार्टफोन जोड़ा है. कंपनी ने भारतीय बाजार में मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च किया है. 

Edge60 FUSION

Image Credit: Motorola

Edge60 FUSION को दो वैरिएंट में बाजार में उतारा गया है. 8GB रैम मॉडल की कीमत 22,999 रुपये और 12GB रैम वैरिएंट का दाम 24,999 रुपये है.

कीमत और वैरिएंट

Image Credit: Motorola

Edge60 FUSION में 6.7 इंच का सुपर एचडी प्लस 1.5K डिस्प्ले दिया गया है. ऑल कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश सपोर्ट करती है. 

डिस्प्ले 

Image Credit: Motorola

फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर लगा हुआ है. डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिला है. फोन में एक्वा टच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नालॉजी दी गई है. 

चिपसेट

Image Credit: Motorola

Edge60 FUSION में में खिचक-खिचक करने के लिए पीछू की तरफ 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 

कैमरा असेंबली 

Image Credit: Motorola

सेल्फ़ी, वीडियो कॉलिंग और रील-रील खेलने के लिए सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर लगा है. 

सेल्फ़ी सेंसर 

Image Credit: Motorola

फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. एंड्रॉयड 15 के साथ आने वाले फोन में 3 साल का  एंड्रॉयड OS अपग्रेड मिलेगा. 

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: Motorola

MIL-810H मिलिट्री सर्टिफिकेशन वाले फोन को  पैनटोन स्लिपस्ट्रीम, पैनटोन जेफायर और पैनटोन अमेजोनाइट कलर में खरीदा जा सकता है. 

हानिकारक

Image Credit: Motorola