Date: May 05, 2023

By Suryakant

Motorola Edge में
क्या है खास?

यूरोप में दस्तक

मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Edge 40 को लॉन्च कर दिया है. यूरोपीयन बाजार में उतारे गए नए फोन को Edge 30 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है.

Pic Courtesy: moto

भारत में अगले महीने

यूरोपीयन मार्केट में मोटो Edge 40 की कीमत 599 यूरो (लगभग 51 हजार रुपये) है. हालांकि भारतीय बाजार में इसके दाम पर अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है.

Pic Courtesy: moto

मीडिया टेक प्रोसेसर

मोटोरोला एज 40 मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट से लैस है. फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है.

Pic Courtesy: moto

144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले दिया गया है जो फुल एचडी रेजोल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.

Pic Courtesy: moto

आईपी68 रेटिंग

इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड है. मतलब पानी और धूल से बचने का इंतजाम भी हैं.

Pic Courtesy: moto

स्टॉक एंड्रॉयड

मोटो Edge 40 एंड्रॉयड 13 पर चलता है. स्मार्टफोन आपको स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव देगा.

Pic Courtesy: moto

वायरलेस चार्जिंग

स्मार्टफोन में 4400 mAh बैटरी लगी हुई है जो 68 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके साथ 15 वॉट
 वायरलेस चार्जिंग का भी जुगाड़ है.

Pic Courtesy: moto

डुअल कैमरा

मोटोरोला एज 40 में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरे के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर भी है.

Pic Courtesy: moto

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146