Date: Sep 21, 2023

By Suryakant

दुनिया का सबसे हल्का स्मार्टफोन?

EDGE 40 नियो

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने EDGE 40 नियो स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे हल्का स्मार्टफोन है.

Courtesy: MOTOROLA

कीमत

EDGE 40 नियो के 8 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है. 

Courtesy: MOTOROLA

कलर्स

स्मार्टफोन कैनाल बे, ब्यूटी ब्लैक और सूथिंग सी जैसे तीन कलर में उपलब्ध होगा. इसके साथ वीगन लेदर बैक पैनल का भी ऑप्शन है.

Courtesy: MOTOROLA

डिस्प्ले

मोटोरोला एज 40 नियो में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

Courtesy: MOTOROLA

प्रोसेसर

स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए फोन में 2.5ghz पर काम करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7030 प्रोसेसर लगा हुआ है.

Courtesy: MOTOROLA

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा मिलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शामिल है. 

Courtesy: MOTOROLA

सेल्फ़ी

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर मिलने वाला है.

Courtesy: MOTOROLA

बैटरी

मोटोरोला एज 40 नियो में 5000mAh की बैटरी लगी है जो 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Courtesy: MOTOROLA

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146