भारत में Moto G73 5G की दस्तक!

By Suryakant

Publish Date: 12-03-2023

5G बैंड के लिए सपोर्ट

मोटो जी73 5जी भारत में मीडियाटेक डिमेनसिटी 930 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है. हैंडसेट कुल तेरह 5G बैंड के लिए सपोर्ट है.

pic courtesy: motorola.com

इस तारीख से है सेल

Moto G73 5G की कीमत भारत में 18,999 रुपये है. फोन 16 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

video courtesy: motorola.com

पंच-होल डिस्प्ले 

 मोटो जी73 5जी हैंडसेट 6.5 इंच फुल-एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है. स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है.

pic courtesy: motorola.com

दो कैमरे 

फोटोग्राफी के लिए Moto G73 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है.

pic courtesy: motorola.com

सेल्फ़ी कैमरा

सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए मोटोरोला G73 5G फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

pic courtesy: motorola.com

फास्ट चार्जिंग 

Moto G73 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है, 

pic courtesy: motorola.com

256 जीबी स्टोरेज 

बात करें रैम और स्टोरेज की तो मोटोरोला जी73 5जी स्मार्टफोन में 256 जीबी तक स्टोरेज और 8 जीबी तक रैम मिलने वाली है.

pic courtesy: motorola.com

दो रंगों में 

Moto G73 5G स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लू और लुसेंट व्हाइट रंगों में खरीदा जा सकेगा. 

pic courtesy: motorola.com

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more