Surface Pro और Surface लैपटॉप की नई रेंज

15 July 2024

Author: Suryakant

माइक्रोसॉफ्ट ने Surface पोर्टफोलियो में नए डिवाइस लॉन्च किये हैं. डिवाइस में Snapdragon प्रोसेसर और Copilot जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. 

Surface पोर्टफोलियो

Image Credit: Microsoft

Surface Pro के 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरज वाले बेस मॉडल का दाम 1,16,999 रुपये है. 32 जीबी रैम और 1TB स्टोरज के लिए 2,37,999 रुपये चुकाने होंगे.

Surface Pro कीमत

Image Credit: Microsoft

Surface Laptop के 15 इंच वाले बेस मॉडल का दाम 1,42,999 रुपये है तो इसका टॉप मॉडल 1,83,999 रुपये में मिलेगा. 

Surface Laptop कीमत

Image Credit: Microsoft

Surface Pro  में Snapdragon X Plus और Snapdragon X Elite प्रोसेसर का ऑप्शन मिलता है. इसके साथ टॉप मॉडल्स में OLED डिस्प्ले भी मिलेगा.

Snapdragon प्रोसेसर

Image Credit: Microsoft

डिवाइस माइक्रोसॉफ्ट के चैट बॉट Copilot के साथ आते हैं. कंपनी ने इसके लिए कीबोर्ड में अलग से बटन भी फिट किया है.

Copilot

Image Credit: Microsoft

सिक्योरिटी के लिए डिवाइसेस में Microsoft Pluton Security और Windows Hello Enhanced साइन-इन जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं.

Microsoft Pluton Security

Image Credit: Microsoft

Surface Pro में वीडियो कॉलिंग के लिए अल्ट्रा वाइड quad-HD फ्रन्ट कैमरा मिलता है तो लैपटॉप में फुल एचडी स्टूडियो कैमरा लगा हुआ है. 

वीडियो कॉलिंग

Image Credit: Microsoft

Surface Pro और Surface लैपटॉप 11 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं. डिवाइस को ई-कॉमर्स पोर्टल और रिटेल चैन से खरीदा जा सकता है.

उपलब्धता

Image Credit: Microsoft