MG की भारत में पहली CUV

11 Sep 2024

Author: Suryakant

MG मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) 'विंडसर' लॉन्च की है. MG मोटर ने इसे JSW के साथ साझेदारी में बनाया है.

क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल

Image Credit: MG

MG मोटर इंडिया ने 'विंडसर' EV को 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. हालांकि यूजर्स को बैटरी के लिए अलग से ₹3.5/Km चार्ज देना होगा. 

10 लाख से कम कीमत

Image Credit: MG

MG 'विंडसर' EV में 38 kWh Li-on बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी सिंगल चार्ज में 331Km की रेंज का दावा करती है. 

331Km रेंज 

Image Credit: MG

भारतीय बाजार में कार के तीन वैरिएंट EV EXCITE, EV EXCLUSIVE, EV ESSENCE उपलब्ध होंगे. चार कलर ऑप्शन का भी प्रबंध है.

वैरिएंट और कलर 

Image Credit: MG

MG 'विंडसर' की बैटरी पर कंपनी जीवन भर की वारंटी ऑफर कर रही है. हालांकि ये सिर्फ गाड़ी के पहले मालिक के लिए ही उपलब्ध होगी. 

लाइफ टाइम वारंटी 

Image Credit: MG

कंपनी ग्राहकों को एक साल तक पब्लिक प्लेस पर फ्री चार्जिंग भी मुहैया करवाने वाली है. इसके लिए यूजर्स को कंपनी के आधिकारिक चार्जिंग पॉइंट पर जाना होगा. 

फ्री चार्जिंग

Image Credit: MG

यूजर्स को 3 से 5 साल के बीच में कार वापस करने का भी ऑप्शन मिलेगा. MG ने 60 फीसदी मूल्य पर buyback का वादा किया है.

buyback ऑफर 

Image Credit: MG

कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.

फीचर्स

Image Credit: MG