11 Apr 2024
Credit: Suryakant
ब्लैकस्टॉर्म एडिशन हेक्टर और हेक्टर प्लस के टॉप मॉडल से नीचे वाले शार्प प्रो वैरिएंट पर बेस्ड है और इसमें 5, 6 और 7 सीट कॉन्फिगरेशन का ऑप्शन मिलेगा.
Credit: MG
ब्लैकस्टॉर्म पेट्रोल-CVT वैरिएंट में कीमत 21.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, तो डीजल-MT 6-सीटर वैरिएंट की शुरुवात 22.76 लाख रुपये से होती है.
Credit: MG
ग्लॉस्टर और एस्टर के बाद हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म कंपनी का तीसरा ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन है.
Credit: MG
MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म को गन मेटल एक्सेंट्स के साथ स्टारी-ब्लैक कलर एक्सटीरियर और ब्लैक थीम इंटीरियर के साथ डिजाइन किया गया है.
Credit: MG
हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म में राइडिंग के लिए 18-इंच ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ दिए गए हैं.
Credit: MG
MG ने SUV को प्रीमियम और बोल्ड लुक देने के लिए स्मोक्ड आउट कनेक्टिंग टेललैंप्स, पियानो ब्लैक रूफ रेल्स और पियानो ब्लैक बेजल के साथ LED हेडलैम्प दिए हैं.
Credit: MG
हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 143hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Credit: MG
फिएट से लिया गया 2.0-लीटर का मल्टी-जेट टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Credit: MG