Date: Apr 25, 2023
By Suryakant
MG Comet EV का
दिखेगा दम!
MG की दूसरी इलेक्ट्रिक कार
MG Motor ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Comet EV को पिछले हफ्ते लॉन्च किया था. खबरों के मुताबिक इसका दाम 10 लाख रुपये से कम हो सकता है
Pic Courtesy: MG
लंबाई 3 मीटर से कम
Comet EV की लंबाई 2,974 mm है जो इसको भारत में उपलब्ध सबसे छोटी कारों में से एक का दर्जा देती है.
Pic Courtesy: MG
चटक रंग
MG Comet EV ब्लैक रूफ के साथ ऐप्पल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में उपलब्ध होने वाली है.
Pic Courtesy: MG
दो गेट
4 सीटर Comet EV में दो गेट दिए गए हैं. Comet EV कंपनी की इंटरनेशनल मार्केट में पहले से ही बिक रही Wuling Air EV पर बेस्ड है.
Pic Courtesy: MG
मेड इन इंडिया
MG Comet EV भी MG ZS EV जैसे प्लेटफॉर्म पर आधारित है. कंपनी ने इसका प्रोडक्शन अपने गुजरात स्थित हलोल प्लांट में शुरू कर दिया है.
Pic Courtesy: MG
टाटा से टक्कर
4 सीटर Comet EV में दो गेट दिए गए हैं. इसकी सीधी टक्कर Tata Tiago EV, Tigor EV और Citroen eC3 से होने वाली है.
Pic Courtesy: MG
200 किलोमीटर रेंज
MG Comet EV में 17.3 kWh की बैटरी लगी हुई है. कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज होने पर लगभग 230 किलोमीटर की रेंज कवर कर सकती है.
Pic Courtesy: MG
बजट EV
देश में अभी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा की Tiago EV है जिसका दाम 8.69 लाख (एक्स-शोरूम) है. ऐसे में MG Comet EV का दाम वाकई में गेम बदल सकता है.
Pic Courtesy: MG
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना