भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार

09 May 2024

Credit: Suryakant

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार स्विफ्ट की चौथी पीढ़ी के मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है.

फोर्थ जनरेशन

Credit: maruti suzuki

कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है, जो टॉप मॉडल में 9.64 लाख रुपये तक जाती है.

कीमत

Credit: maruti suzuki

न्यू जेन स्विफ्ट में वायरलेस चार्जर, हिल होल्ड कंट्रोल, मल्टी इंफॉर्मेशन स्क्रीन और सेफ्टी के लिए सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग और तीन-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

फीचर्स

Credit: maruti suzuki

कंपनी ने न्यू जनरेशन स्विफ्ट को 6 वैरिएंट और दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है. इसमें 6 मोनो-टोन कलर के साथ तीन डुअल-टोन कलर का भी प्रबंध है. 

कलर

Credit: maruti suzuki

कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.8kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.7kmpl का माइलेज देगी.

माइलेज 

Credit: maruti suzuki

पॉपुलर हैचबैक में जेड-सीरीज वाला 1.2-लीटर का नया थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 

इंजन

Credit: maruti suzuki

नई स्विफ्ट मौजूदा मॉडल से 15mm लंबी, 40mm कम चौड़ी और 30mm ऊंची है, लेकिन व्हीलबेस 2,450mm के साथ मौजूदा मॉडल के जैसा ही है.

फीचर्स

Credit: maruti suzuki

कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले-एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नीक, 4.2-इंच MID के साथ सेमी-डिजिटल क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा मिलता है. 

एप्पल कारप्ले

Credit: maruti suzuki