09 Apr 2025
Author: Ritika
Maruti Suzuki की स्मार्ट हाइब्रिड SUV ग्रैंड विटारा का 2025 वर्जन लॉन्च ओ गया है. नए मॉडल में सेफ़्टी फीचर्स के साथ कई वेरियंट जोड़े गए हैं.
Image Credit: Nexa
ग्रैंड विटारा स्मार्ट हाइब्रिड की कीमत एक्स शोरूम 11.42 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल में 20.68 लाख तक जाती है. Grand Vitara E20 पेट्रोल स्टेंडर्ड के साथ आती है.
Image Credit: Nexa
मारुति ने इस कार का Delta+ Strong Hybrid वेरियंट भी लॉन्च किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है. अभी इसके Zeta+, Alpha+ वेरियंट आते हैं.
Image Credit: Nexa
पैनोरमिक सनरूफ अब Grand Vitara के कई और वेरियंट में मिलने वाली है. कंपनी का दावा है कि कार 27.97kmpl का माइलेज देगी.
Image Credit: Nexa
Grand Vitara में 17 इंच के नए डुअल टोन अलॉय व्हील्स, पावर्ड ड्राइवर सीट और 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे.
Image Credit: Nexa
SUV अब ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है
Image Credit: Nexa
सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल ऑटोमैटिक वैरिएंट के साथ) दिए गए हैं.
Image Credit: Nexa
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का सीएनजी ऑप्शन भी है मगर इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक से है.
Image Credit: Nexa