05 Nov 2024
Author: Suryakant
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने इटली के मिलान में चल रहे मोटर शो EICMA-2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX-e Vitara की पहली झलक दिखाई है.
Image Credit: Suzuki
Maruti eVX, ई-विटारा नाम की यह मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी का सड़कों पर आने वाला वर्जन है. इसका कॉन्सेप्ट वर्जन पहली दफ़ा ऑटो एक्सपो-2023 में पेश किया गया था.
Image Credit: Suzuki
भारत में इस इलेक्ट्रिक SUV का उत्पादन फरवरी-2025 से कंपनी के गुजरात प्लांट में शुरू होगा. जून तक कार यूरोप, जापान और भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.
Image Credit: Suzuki
Maruti eVX टू-व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन में मिलने वाली है. कार सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर रेंज कवर कर सकती है.
Image Credit: Suzuki
इंडिया में इस कार को अगले साल जनवरी में होने वाले Bharat Mobility Show में दिखाया जाएगा.
Image Credit: Suzuki
e Vitara में 49kWh और 61kWh बैटरी ऑप्शन मिलने वाले हैं. कंपनी इसमें LFP (Lithium Iron-phosphate) ‘blade’ सेल इस्तेमाल करने वाली है जिसे चायनीज इलेक्ट्रिक कार मेकर BYD बनाती है.
Image Credit: Suzuki
Maruti e Vitara में ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. Apple CarPlay और Android Auto का भी प्रबंध होगा.
Image Credit: Suzuki
कंपनी ने अभी कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है मगर इसके 20-25 लाख रुपये होने की उम्मीद है.
Image Credit: Suzuki