इटली के मिलान में दिखाई पहली झलक

05 Nov 2024

Author: Suryakant

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने इटली के मिलान में चल रहे मोटर शो EICMA-2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX-e Vitara की पहली झलक दिखाई है. 

Maruti eVX-e Vitara

Image Credit: Suzuki

Maruti eVX, ई-विटारा नाम की यह मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी का सड़कों पर आने वाला वर्जन है. इसका कॉन्सेप्ट वर्जन पहली दफ़ा ऑटो एक्सपो-2023 में पेश किया गया था. 

ऑटो एक्सपो-2023

Image Credit: Suzuki

भारत में इस इलेक्ट्रिक SUV का उत्पादन फरवरी-2025 से कंपनी के गुजरात प्लांट में शुरू होगा. जून तक कार यूरोप, जापान और भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. 

उपलब्धता

Image Credit: Suzuki

Maruti eVX  टू-व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन में मिलने वाली है. कार सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर रेंज कवर कर सकती है. 

400 किलोमीटर रेंज

Image Credit: Suzuki

इंडिया में इस कार को अगले साल जनवरी में होने वाले Bharat Mobility Show में दिखाया जाएगा. 

Bharat Mobility Show

Image Credit: Suzuki

e Vitara में 49kWh और 61kWh बैटरी ऑप्शन मिलने वाले हैं. कंपनी इसमें LFP (Lithium Iron-phosphate) ‘blade’ सेल इस्तेमाल करने वाली है जिसे चायनीज इलेक्ट्रिक कार मेकर BYD बनाती है.

LFP बैटरी

Image Credit: Suzuki

Maruti e Vitara में ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. Apple CarPlay और Android Auto का भी प्रबंध होगा. 

फीचर्स

Image Credit: Suzuki

कंपनी ने अभी कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है मगर इसके 20-25 लाख रुपये होने की उम्मीद है. 

क़ीमत

Image Credit: Suzuki