12 Nov 2024
Author: Suryakant
मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय सेडान डिजायर का नया मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है. Dzire 2024 को पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में पेश किया गया है.
Image Credit: Maruti
फोर्थ जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं.
Image Credit: Maruti
भारतीय बाजार की पहली 5-स्टार रेटेड सेडान को लेकर कंपनी का दावा है कि कार का CNG वर्जन 33.73km/kg का माइलेज देगा.
Image Credit: Maruti
डिजायर 2024 की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट ZXI पेट्रोल CNG में 10.14 लाख रुपये तक जाती है. सेडान को 4 वैरिएंट- LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ में ही मार्केट में उतारा गया है.
Image Credit: Maruti
मारुति डिजायर को सब्सक्रिप्शन बेसिस पर भी लिया जा सकता है, जिसकी किस्त 18,248 रुपये प्रति महीने से स्टार्ट होती है. इसमें इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, और रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है.
Image Credit: Maruti
Dzire 2024 की और ख़ास बात इसका रजिस्ट्रेशन है. नई कार सिर्फ़ आम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगी. मतलब इस कार का कमर्शियल रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.
Image Credit: Maruti
सेडान सेगमेंट में Dzire 2024 का मुक़ाबला होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से होगा.
Image Credit: Maruti
डिजायर 2024 में राइडिंग के लिए 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं. पीछे की तरफ इसमें वाय-शेप्ड एलईडी टेललाइट दी गई हैं.
Image Credit: Maruti