इंडियन ऐप अब वाकई में देसी हो गया है  

20 Feb 2025

Author: Suryakant 

इंडियन नेविगेशन ऐप Mappls अब हिंदी और अंग्रेजी के साथ 8 और रीजनल लैंग्वेज में उपलब्ध होगा. मैप में बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, तमिल, पंजाबी और मराठी भाषा का सपोर्ट जोड़ा गया है. 

Mappls App

Image Credit: MapmyIndia

सभी भाषाओं का सपोर्ट पूरे देश में मिलेगा. मतलब भले आप गुजरात में हैं और मराठी में सपोर्ट चाहिए तो टेंशन नक्को. आपको बस अपने पसंद की भाषा को सिलेक्ट करना होगा. 

राज्य की बंदिश नहीं

Image Credit: MapmyIndia

Mappls ऐप MapmyIndia का प्रोडक्ट है जो गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. मैप को भारतीय सड़कों के हिसाब से डिजाइन किया गया है.  

MapmyIndia

Image Credit: MapmyIndia

भारत में MG Motor से लेकर Maruti Suzuki और Bajaj Auto जैसी बड़ी कंपनियां Mappls Map API का इस्तेमाल अपने कई सारे प्रोडक्ट्स में करती हैं. 

Mappls Map API

Image Credit: MapmyIndia

मैप में कई सारे फीचर्स मिलते हैं. मसलन 360 डिग्री रियल व्यू के साथ में स्पीड और ट्रैफ़िक अलर्ट.

360 डिग्री रियल व्यू

Image Credit: MapmyIndia

ऐप के सबसे काम के फीचर में से एक है 3D जंक्शन व्यू. फ्लाइओवर के पास पहुंचते ही दिल में धुकधुकी होती है कि चढ़ना है या नीचे से जाना है. Mappls में ये एकदम साफ़ दिखाई देता है. 

3D जंक्शन व्यू

Image Credit: MapmyIndia

रास्ते पर स्पीड लिमिट कितनी है, आगे स्पीड ब्रेकर कहां मिलेगा. सड़क पर गड्ढा तो नहीं है. ऐसी सारी इन्फॉर्मेशन रियल टाइम में स्क्रीन पर नमूदार होती रहती है.

स्पीड लिमिट

Image Credit: MapmyIndia

ऑफलाइन मैप्स से लेकर टोल की जानकारी जैसे कई काम के फीचर्स भी आप रख ही लीजिए. 

ऑफलाइन मैप्स

Image Credit: MapmyIndia