30 Apr 2024
Credit: Suryakant
महिंद्रा ने भारत में XUV 3XO को लॉन्च किया है. सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में भारत की पहली कॉम्पैक्ट SUV है, जिसमें लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर, ऑटो होल्ड जैसे फीचर दिए गए हैं.
Credit: Mahindra
महिंद्रा ने इसे नौ वैरिएंट्स- MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L में पेश किया गया है. इसमें 3 इंजन ऑप्शन के साथ 16 कलर ऑप्शन मिलते हैं.
Credit: Mahindra
महिंद्रा XUV 3XO की शुरुवाती कीमत 7.49 लाख रुपये है. टॉप मॉडल 15.49 लाख रुपये के अल्ले-पल्ले मिलेगा. कार की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी.
Credit: Mahindra
फ्रंट में सभी एलईडी हेडलाइट्स के साथ इंटीग्रेटेड DRL's, एक रीडिजाइन हेडलैंप हाउसिंग और एक न्यू डिजाइन ग्रिल के साथ पूरी तरह नया फ्रंट फेसिया मिलता है.
Credit: Mahindra
XUV 3XO सात रंगों - सिट्रीन येलो, ड्यून डस्ट, नेबुला ब्लू, डीप फॉरेस्ट, स्टेल्थ ब्लैक और एवरेस्ट व्हाइट में मिलने वाली है. हायर-स्पेक PRO वैरिएंट में डुअल-टोन कलर का भी जुगाड़ है.
Credit: Mahindra
परफॉर्मेंस की बात करें तो MX1, MX2 प्रो, MX3 और AX5 वैरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 111hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Credit: Mahindra
ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी 20.1kmpl का माइलेज का दावा करती है.
Credit: Mahindra
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ESP और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं.
Credit: Mahindra