पैनोरमिक सनरूफ वाली भारत की पहली कॉम्पैक्ट SUV

30 Apr 2024

Credit: Suryakant

महिंद्रा ने भारत में XUV 3XO को लॉन्च किया है. सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में भारत की पहली कॉम्पैक्ट SUV है, जिसमें लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर, ऑटो होल्ड जैसे फीचर दिए गए हैं. 

XUV 3XO

Credit: Mahindra

महिंद्रा ने इसे नौ वैरिएंट्स- MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L में पेश किया गया है. इसमें 3 इंजन ऑप्शन के साथ 16 कलर ऑप्शन मिलते हैं.

नौ वैरिएंट्स

Credit: Mahindra

महिंद्रा XUV 3XO की शुरुवाती कीमत 7.49 लाख रुपये है. टॉप मॉडल 15.49 लाख रुपये के अल्ले-पल्ले मिलेगा. कार की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी.

कीमत

Credit: Mahindra

फ्रंट में सभी एलईडी हेडलाइट्स के साथ इंटीग्रेटेड DRL's, एक रीडिजाइन हेडलैंप हाउसिंग और एक न्यू डिजाइन ग्रिल के साथ पूरी तरह नया फ्रंट फेसिया मिलता है.

न्यू डिजाइन ग्रिल

Credit: Mahindra

XUV 3XO सात रंगों - सिट्रीन येलो, ड्यून डस्ट, नेबुला ब्लू, डीप फॉरेस्ट, स्टेल्थ ब्लैक और एवरेस्ट व्हाइट में मिलने वाली है. हायर-स्पेक PRO वैरिएंट में डुअल-टोन कलर का भी जुगाड़ है.

डुअल-टोन कलर

Credit: Mahindra

परफॉर्मेंस की बात करें तो MX1, MX2 प्रो, MX3 और AX5 वैरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 111hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

इंजन

Credit: Mahindra

ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी 20.1kmpl का माइलेज का दावा करती है.

ट्रांसमिशन

Credit: Mahindra

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ESP और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं.

सेफ्टी फीचर्स

Credit: Mahindra