5 डोर वाली महिंद्रा थार रॉक्स

15 Aug 2024

Author: Suryakant

आखिरकार महिंद्रा ने Thar का 5 डोर वर्जन Thar ROXX सड़कों पर उतार ही दिया. इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है. 

Thar ROXX

Image Credit: Mahindra

Thar Roxx के एंट्री लेवल बेस पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत महज 12.99 लाख रुपये तय की गई है. वहीं डीजल मैनुअल वर्जन का शुरुआती दाम 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

कीमत और वैरिएंट

Image Credit: Mahindra

Thar ROXX में नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल दिया गया है जो 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ आता है. C-शेप के डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर सेटअप मिलता है.

एलईडी प्रोजेक्टर

Image Credit: Mahindra

Thar Roxx के बेस वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. डीजल इंजन 2.2 लीटर की क्षमता का है.

पेट्रोल और डीजल इंजन

Image Credit: Mahindra

Thar Roxx में डुअल-टोन थीम वाला इंटीरियर मिलता है. टॉप ट्रिम्स में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन भी मिलती है. 

इंटीरियर

Image Credit: Mahindra

एंट्री लेवल वैरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, डुअल-टोन मेटल टॉप, 18 इंच के स्टील व्हील, पुश स्टार्ट बटन जैसे फीचर मिलने वाले हैं. 

18 इंच स्टील व्हील

Image Credit: Mahindra

Thar Roxx में ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्ट करने की सुविधा दी गई है. यात्रियों के के लिए थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग भी मिलने वाले हैं. 

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

Image Credit: Mahindra

Thar Roxx  का फ्रंट डोर तो स्टैन्डर्ड थार जैसा ही दिखता है लेकिन रियर डोर में यूनिक वर्टिकल पोजिशन वाला हैंडल दिया गया है.

यूनिक हैंडल

Image Credit: Mahindra