06 Mar 2025
Author: Ritika
भारत में कई बाइक बनती है, जो लोगों के बीच काफी फेमस भी है.
Image Credit: Pexels
ऐसी ही कुछ शानदार बाइक के बारे में जानते हैं, जिन्हें भारत में बनाया गया है.
Image Credit: Pexels
Bullet 350 भारत की सबसे आइकॉनिक बाइक में से एक है. ये अपने क्लासिक डिजाइन के लिए फेमस है. बाइकर्स के बीच इसे काफी पसंद किया जाता है.
Image Credit: Social Media
इसे लेट 1980 के दशक में पेश किया गया था. RX100 अपने हल्के और रेव-हैप्पी इंजन की वजह से रेसिंग लवर्स के बीच पॉपुलर है.
Image Credit: Social Media
Yamaha RD350 देश की पहली two-stroke twin-cylinder बाइक थी. ये अपनी स्पीड और स्मूथ तरीके से चलने की वजह से जानी जाती है.
Image Credit: Social Media
1999 में लॉन्च हुई इस बाइक ने भारत में सबसे पहले front disc brake को पेश किया था. ये अपने स्पोर्ट वाले डिजाइन और हैंडलिंग के लिए जानी जाती है.
Image Credit: Social Media
2001 में Bajaj Pulsar ने मार्केट में किफायती दाम पर अच्छी परफॉर्मेंस देने वाली बाइक को पेश किया था. ये भारत की बेस्ट-सेलिंग बाइक्स में से एक है.
Image Credit: Social Media
अपनी खासियतों की वजह से ये बाइक लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.
Image Credit: Pexels