इलेक्ट्रिक व्हीकल की नई रेंज

29 July 2024

Author: Suryakant

लोहिया ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में पांच नए व्हीकल जोड़े हैं. कंपनी ने पैसेंजर ऑटो से लेकर यूटीलिटी व्हीकल लॉन्च किये हैं.

5 व्हीकल लॉन्च

Image Credit: Lohia Auto

हमसफ़र L5 एक पैसेंजर व्हीकल है जिसकी टॉप स्पीड 48km/h है. कंपनी सिंगल चार्ज में 100-120 किलोमीटर रेंज का दावा करती है. 

Humsafar L5

Image Credit: Lohia Auto

L5 Cargo को ट्रांसपोर्टेशन के हिसाब से डिजाइन किया गया है. 140-160 किलोमीटर रेंज वाले इस व्हीकल में क्लोज्ड केबिन डोर के साथ 140 / 170 क्यूबिक फिट का स्टोरज मिलता है.

L5 Cargo

Image Credit: Lohia Auto

ये एक पैसेंजर व्हीकल है जिसकी टॉप स्पीड 25 km/h है. Narain iCE L3 में Lead Acid और लीथियम बैटरी का ऑप्शन मिलता है जो 100-120 किलोमीटर रेंज का वादा करता है.

Narain iCE L3

Image Credit: Lohia Auto

Narain DX भी एक पैसेंजर व्हीकल है मगर इसमें एलईडी लाइट्स के साथ रिमोट वाली चाबी मिलती है. बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए डबल चेचिस का भी जुगाड़ है.

Narain DX

Image Credit: Lohia Auto

49.5 km/h की टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज में 90-100 किलोमीटर की रेंज. डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर के साथ बड़े स्टोरज का भी जुगाड़ है.

Utility Vehicle L5

Image Credit: Lohia Auto

नए व्हीकल में जहां की-लेस इंट्री का फीचर मिलता है तो एलईडी लाइट्स के साथ बटरफ्लाइ डिजाइन भी देखने को मिलती है.

फीचर

Image Credit: Lohia Auto

व्हीकल को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और देशभर में फैले रिटेल नेटवर्क से खरीदा जा सकता है.

श्वेता तिवारी 

Image Credit: Lohia Auto