तेज आवाज में गाना सुनने से क्यों बचना चाहिए?

10 Dec 2024

Author: Shivangi

जिसे देखो उसके कानों पर ईयरफोन या हेडफोन जरूर दिखाई देगा. जिसका असर कानों पर बहुत बुरा हो सकता है. 

असर

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के मुताबिक, बहुत तेज आवाज में गाना सुनना कान के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है.

खतरनाक

Image Credit: Pexels

देर तक हेडफोन या ईयरफोन को इस्तेमाल करने से हमारी सुनने की क्षमता कम हो सकती है. इसके अलावा, इससे बहरे भी हो सकते हैं.

सुनने की क्षमता

Image Credit: Pexels

घंटों तक कानों में हेडफोन या ईयरफोन लगाए रखने से कान के अंदर गंदगी जमा हो जाती है. जो इंफेक्शन का कारण बन सकता है.

गंदगी

Image Credit: Pexels

हेडफोन या ईयरफोन में तेज आवाज में गाना सुनने से कानों के पर्दे को भी नुकसान होता है.

कान के पर्दे

Image Credit: Pexels

ज्यादा देर तक हेडफोन या ईयरफोन के इस्तेमाल से सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है.

सिरदर्द

Image Credit: Pexels

कानों में ईयरफोन या हेडफोन लगाए रखने से कानों में दर्द का कारण बन सकता है.

कानों में दर्द

Image Credit: Pexels

ईयरफोन और हेडफोन को कानों पर ज्यादा देर तक न लगाएं. आवाज को कम रखें, तेज न करें. अगर कोई जरूरी काम हो, तो बीच-बीच में ब्रेक ले कर इस्तेमाल करें. 

बचाव

Image Credit: Pexels