02 July 2024
Author: Suryakant
LG इंडिया ने होम थियेटर सेगमेंट में साल 2024 के लिए नई रेंज लॉन्च की है. कंपनी ने पांच नए साउंडबार मार्केट में उतारे हैं.
Image Credit: LG
LG अपनी टीवी लाइनअप और साउंडबार के बीच एक किस्म का इकोसिस्टम डेवलप करने की कोशिश कर रही है.
Image Credit: LG
इसलिए साउथ कोरियन दिग्गज ने साउंडबार में "WOW Synergy" और "Triple Level Spatial Sound," जैसे फीचर्स दिए हैं.
Image Credit: LG
LG साउंडबार की कीमत 29,990 रुपये से शुरू होती है. पांचों मॉडल इसी महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
Image Credit: LG
साउंडबार AI calibration फीचर के साथ आते हैं. इसकी वजह से सामने वाले स्पीकर्स का साउंड बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज्ड किया जा सकता है.
Image Credit: LG
इस यूजर इंटरफ़ेस की मदद से एक ही रिमोट से टीवी और साउंडबार का साउंड कंट्रोल किया जा सकता है.
Image Credit: LG
साउंडबार की नई लाइनअप में जहां Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है, तो surround साउंड के लिए DTS:X का भी जुगाड़ है.
Image Credit: LG
इस फीचर की वजह से टीवी और साउंडबार के बीच बिना किसी तार के Dolby Atmos का मजा लिया जा सकता है.
Image Credit: LG