LG XBOOM Series में तीन प्रोडक्ट की इंट्री

14 Nov 2024

Author: Suryakant

साउथ कोरियन दिग्गज एलजी ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो में नए प्रोडक्ट जोड़े हैं. कंपनी ने बूम सीरिज में एक साथ तीन प्रोडक्ट लांच किए हैं. 

LG XBOOM Series

Image Credit: LG

नई सीरिज में मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ आईपी रेटिंग, 360 डिग्री साउंड, और 1000W साउंड आउटपुट का जुगाड़ है. 

फीचर्स

Image Credit: LG

5W साउंड आउटपुट वाले इस प्रोडक्ट में 1.5 इंच वूफर लगे हुए हैं. आईपी 67 रेटिंग के साथ मिलिट्री ग्रेड सेफ्टी का भी प्रबंध किया गया है. 

LG XBOOM GO XG2T

Image Credit: LG

360 डिग्री साउंड के साथ 20W आउटपुट मिलेगा. Bluetooth 5.3 के साथ टच कंट्रोल और लाइटिंग भी मिलने वाली है. 

LG XBOOM XO2T

Image Credit: LG

1000W आउटपुट और साथ में 8 इंच वूफर के साथ 3 इंच ट्विटर का जुगाड़ है. पार्टी करते समय जगमग-जगमग पिक्सल लाइट का भी जुगाड़ किया गया है.  

LG XBOOM XL9T

Image Credit: LG

LG XBOOM GO XG2T में कंपनी के मुताबिक 10 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलने वाला है. क़ीमत है 4990 रुपये.  

क़ीमत

Image Credit: LG

LG XBOOM XO2T में 15 घंटे से ज़्यादा का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा. प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपको 12990 रुपये खर्च करना होंगे. 

क़ीमत और प्लेबैक

Image Credit: LG

LG XBOOM XL9T में IPX4 रेटिंग के साथ इमोजी और मैसेज लिखने का जुगाड़ दिया गया है. इस प्रीमियम प्रोडक्ट की कीमत 64900 रुपये है. 

इमोजी और क़ीमत

Image Credit: LG