14 Nov 2024
Author: Suryakant
साउथ कोरियन दिग्गज एलजी ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो में नए प्रोडक्ट जोड़े हैं. कंपनी ने बूम सीरिज में एक साथ तीन प्रोडक्ट लांच किए हैं.
Image Credit: LG
नई सीरिज में मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ आईपी रेटिंग, 360 डिग्री साउंड, और 1000W साउंड आउटपुट का जुगाड़ है.
Image Credit: LG
5W साउंड आउटपुट वाले इस प्रोडक्ट में 1.5 इंच वूफर लगे हुए हैं. आईपी 67 रेटिंग के साथ मिलिट्री ग्रेड सेफ्टी का भी प्रबंध किया गया है.
Image Credit: LG
360 डिग्री साउंड के साथ 20W आउटपुट मिलेगा. Bluetooth 5.3 के साथ टच कंट्रोल और लाइटिंग भी मिलने वाली है.
Image Credit: LG
1000W आउटपुट और साथ में 8 इंच वूफर के साथ 3 इंच ट्विटर का जुगाड़ है. पार्टी करते समय जगमग-जगमग पिक्सल लाइट का भी जुगाड़ किया गया है.
Image Credit: LG
LG XBOOM GO XG2T में कंपनी के मुताबिक 10 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलने वाला है. क़ीमत है 4990 रुपये.
Image Credit: LG
LG XBOOM XO2T में 15 घंटे से ज़्यादा का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा. प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपको 12990 रुपये खर्च करना होंगे.
Image Credit: LG
LG XBOOM XL9T में IPX4 रेटिंग के साथ इमोजी और मैसेज लिखने का जुगाड़ दिया गया है. इस प्रीमियम प्रोडक्ट की कीमत 64900 रुपये है.
Image Credit: LG