लावा का पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन 

28 Nov 2024

Author: Suryakant

इंडियन स्मार्टफोन मेकर Lava ने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Lava Yuva 4 बाजार में उतारा है. 

Lava Yuva 4

Image Credit: Lava

Yuva 4 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल का दाम 6999 रुपये है. 

कीमत

Image Credit: Lava

फोन में UNISOC T606 चिपसेट लगा है. 

प्रोसेसर

Image Credit: Lava

युवा 4 में 6.56 इंच का एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 

डिस्प्ले

Image Credit: Lava

युवा 4 में खिचक-खिचक करने के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन शूटर लगा हुआ है. 

कैमरा असेंबली

Image Credit: Lava

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

सेल्फी

Image Credit: Lava

फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जिससे आप बिना बार-बार चार्ज किए लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: Lava

फोन लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर चलता और सी व्हाइट, ग्लॉसी पर्पल और ग्लॉसी ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. 

ऑपरेटिंग सिस्टम

Image Credit: Lava