30 Dec 2024
Author: Suryakant
इंडियन स्मार्टफोन मेकर lava ने अपने युवा स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को और युवा कर दिया है है. कंपनी ने Yuva 2 5G मार्केट में उतारा है.
Image Credit: Lava
4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट की क़ीमत ₹9499 है.
Image Credit: Lava
फोन भारतीय बाजार पहले से उपलब्ध पोको C75, मोटो G35, रेडमी A4 जैसे 10 हजार से कम वाले स्मार्टफोन से मुकाबला करता दिखेगा.
Image Credit: Lava
लावा युवा 2 में 6.67 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यह पंच-होल स्टाइल वाली 2.5D कर्व्ड स्क्रीन है, जो आईपीएस पैनल पर बनी है.
Image Credit: Lava
प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6Nm बेस्ड यूनिसोक T760 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.
Image Credit: Lava
खिचक-खिचक करने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Image Credit: Lava
Yuva 2 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च हुआ है.
Image Credit: Lava
Yuva 2 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Image Credit: Lava