इंडियन स्मार्टफोन कंपनी अब स्मार्टवॉच भी बनाएगी 

23 Apr 2024

Credit: Suryakant

स्टॉक एंड्रॉयड के लिए मशहूर भारतीय कंपनी Lava ने Prowatch ZN से स्मार्टवॉच मार्केट में दस्तक दी है.

Prowatch ZN

Credit: Lava

Prowatch ZN एक एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टवॉच है जो 1.43 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है. डिस्प्ले 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 

एमोलेड डिस्प्ले

Credit: Lava

Prowatch ZN की सबसे बड़ी खूबी इसकी स्क्रीन है. जिसे CORNING® GORILLA® GLASS 3 का प्रोटेक्शन मिलता है.  

CORNING GLASS 3 

Credit: Lava

स्मार्टवॉच का मेटल स्ट्रिप वाला मॉडल 2999 रुपये में उपलब्ध होगा तो सिलिकॉन बेल्ट वाला वैरियंट 2599 रुपये में मिलेगा. कंपनी 2 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है.

कीमत और वारंटी

Credit: Lava

ब्लूटूथ कॉलिंग और क्विक रिप्लाई जैसे फीचर्स वाली Prowatch ZN में 150 से ज्यादा  वॉच फेस मिलते हैं.

ब्लूटूथ कॉलिंग 

Credit: Lava

स्मार्टवॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रेकर जैसे जरूरी सेंसर भी मिलते हैं. गुणा-गणित करने के लिए कैलकुलेटर का भी प्रबंध है.

ब्लूटूथ कॉलिंग

Credit: Lava

धूल और पानी से बचाव के लिए Prowatch ZN को IP68 रेटिंग मिली है. इसे ग्रे और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.

आईपी रेटिंग

Credit: Lava

Prowatch ZN में 350 mAh बैटरी लगी हुई है. कंपनी के मुताबिक एक घंटे में चार्ज होने वाली ये स्मार्टवॉच नॉर्मल इस्तेमाल में 7 दिन का बैटरी बैकअप देती है.

बैटरी

Credit: Lava