25 Mar 2025
Author: Suryakant
इंडियन स्मार्टफोन मेकर लावा, बजट सेगमेंट में नया फोन Lava Shark लेकर आया है. फोन की कीमत ₹6999 है.
Dual 4G VoLTE सपोर्ट वाले इस फोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस पंच हॉल डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
Lava Shark में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज का प्रबंध है. वैसे अलग से कार्ड लगाकर स्टोरेज बढ़ाने का भी जुगाड़ मिलेगा.
खिचक-खिचक करने के लिए 50MP का बैक कैमरा और 8MP का फ्रन्ट शूटर मिलने वाला है.
स्टॉक एंड्रॉयड यूजर इंटरफ़ेस के साथ एंड्रॉयड 14 मिलेगा Lava Shark में.
बजट फोन के बावजूद भी इस फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिली हुई है.
Lava Shark कंपनी के रिटेल आउटलेट पर Titanium Gold और Stealth Black कलर में उपलब्ध होगा.
फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी लगी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.