16 Dec 2024
Author: Suryakant
इंडियन स्मार्टफोन मेकर लावा ने अपने ब्लेज़ पोर्टफोलियो में नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo जोड़ा है. फ़ोन के बैक पैनल 1.58 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
Image Credit: Lava
Lava Blaze Duo के 6 जीबी वाले बेस मॉडल का दाम ₹14,999 (बैंक ऑफर्स के साथ) है. 8 जीबी वाले मॉडल के लिए ₹15,999 (बैंक ऑफर्स के साथ) अदा करने होंगे.
Image Credit: Lava
फोन के फ्रंट में 6.67 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. मल्टी टास्किंग के लिए बैक में 1.58 इंच की AMOLED स्क्रीन भी मिलेगी.
Image Credit: Lava
फोन में MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट लगा है तो LPDDR 5 RAM और UFS 3.1 का भी सपोर्ट है.
Image Credit: Lava
फोन स्टॉक एंड्रॉयड 14 पर रन करता है. कंपनी एंड्रॉयड 15 का भी अपडेट देने वाली है.
Image Credit: Lava
खिचक-खिचक करने के लिए पीछू की तरफ 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर मिलेगा तो सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल शूटर मिलने वाला है.
Image Credit: Lava
Lava Blaze Duo में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलने वाली है.
Image Credit: Lava
Lava Blaze Duo दिसंबर 20 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Image Credit: Lava