09 Oct 2024
Author: Suryakant
इंडियन स्मार्टफोन मेकर Lava के लेटेस्ट स्मार्टफोन Agni 3 की सेल आज यानी 9 अक्टूबर से स्टार्ट हो रही है. मिडरेंज सेगमेंट का ये फोन बैक पैनल डिस्प्ले, एक्शन बटन जैसे फीचर्स से लैस है.
Image Credit: Lava
सेल में Agni 3 का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल (बिना चार्जर) 19999 रुपये में उपलब्ध होगा. चार्जर के साथ 20999 रुपये अदा करने होंगे.
Image Credit: Lava
फोन अपने साथ कई दिलचस्प फीचर लेकर आता है. मसलन इसके बैक पैनल पर एक AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो मिनी स्क्रीन जैसे काम करता है. इसकी मदद से खिचक-खिचक करने से लेकर नोटिफिकेशन एक्सेस किया जा सकता है.
Image Credit: Lava
Agni 3 के साइड पैनल पर एक फुल्ली फंक्शनल Action Key मिलती है. इसको स्क्रीन शॉट लेने से लेकर भतेरे फीचर्स को एक्सेस करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है.
Image Credit: Lava
स्मार्टफोन को ताकत देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट लगा हुआ है. सामने की तरफ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है.
Image Credit: Lava
खिचक-खिचक करने के लिए फोन में पीछू की तरफ 50 मेगापिक्सल OIS Sony सेंसर लगा हुआ है. सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल शूटर मिलने वाला है.
Image Credit: Lava
Agni 3 को पावर देने के 5000 mAh बैटरी लगी है जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन को दो ब्राइट कलर में खरीदा जा सकता है.
Image Credit: Lava
Agni 3 एंड्रॉयड 14 के साथ आता है. दूसरे लावा स्मार्टफोन के जैसे इसमें भी स्टॉक एंड्रॉयड मिलने वाला है. बोले तो फालतू के ऐप्स ढूँढने से भी नहीं मिलने वाले.
Image Credit: Lava