पहली रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल

30 Dec 2024

Author: Suryakant

कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मोटरसाइकिल KLX230 लॉन्च की है. भारत में इसका मुकाबला हीरो एक्सपल्स 200 4V और रॉयल एनफील्ड हिमालयन से होगा. 

KLX230

Image Credit: Kawasaki 

कावासाकी KLX230 की एक्स-शोरूम कीमत 3.3 लाख रुपये है. बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी अगले साल की शुरुआत से होगी. 

कीमत और उपलब्धता

Image Credit: Kawasaki 

KLX230 का डिजाइन भले स्लिम है मगर इसमें 233CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन लगा हुआ है जो 8000 RPM पर 18.1 एचपी की ताकत जनरेट करता है. 

4 स्ट्रोक इंजन

Image Credit: Kawasaki 

KLX230 में ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलने वाला है. 

गियरबॉक्स 

Image Credit: Kawasaki 

मोटरसाइकिल दो कलर ऑप्शन और सिंगल वैरिएंट के साथ पेश की गई है. इसमें लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे कलर शामिल हैं. 

कलर ऑप्शन

Image Credit: Kawasaki 

बाइक स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक और ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर से लैस है. 

डिस्क ब्रेक

Image Credit: Kawasaki 

बाइक में हेक्सागोनल हेडलाइट्स, एक पतली सिंगल-पीस सीट, एक चोंच जैसा फेंडर और 7.6-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. 

फ्यूल टैंक

Image Credit: Kawasaki 

बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक मोनोटोन एलसीडी और एक ऑप्शनल लोअर सीट का भी जुगाड़ है. 

कनेक्टिविटी

Image Credit: Kawasaki