Date: Sep 19, 2023

By Suryakant

जियो एयर फाइबर में क्या है खास

एयर फाइबर

रिलायंस जियो ने आज यानी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन अपनी एयर फाइबर सर्विस जियो फाइबर (Jio AirFiber) लॉन्च कर दी है.

Courtesy: Jio

आठ शहर

हाल फिलहाल ये सर्विस 8 शहरों- दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और पुणे में मिलेगी.

Courtesy: Jio

प्लान

जियो फाइबर के मंथली प्लान की शुरुआती कीमत महज 599 रुपये है. इसमें यूजर को 30 mbps की स्पीड मिलेगी.

Courtesy: Jio

पोर्टेबल डिवाइस

जियो एयर फाइबर बिना तार वाला पोर्टेबल डिवाइस है. इससे चलते-फिरते ब्रॉडबैंड जैसा मजा लिया जा सकता है.

Courtesy: Jio

प्लग एण्ड प्ले

जियो एयर फाइबर एक प्लग एण्ड प्ले डिवाइस है. मतलब इसको किसी भी किस्म के इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं. एयर फाइबर बिना किसी वायर के इंटरनेट प्रोवाइड करता है.

Courtesy: Jio

5G इंटरनेट

एयर फाइबर उन इलाकों में 5G इंटरनेट का मजा देगा जहां अभी भी वायर वाले ब्रॉड बैंड की पहुंच नहीं है. मसलन टियर-3 शहर और सुदूर गांव.

Courtesy: Jio

प्लान

बात करें इसके प्लान की तो 599 रुपये वाले शुरुआती प्लान में यूजर को 30 mbps स्पीड के साथ 14 OTT ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा. 100 mbps वाले प्लान के लिए 899 रुपये महीना खर्च करना होगा.

Courtesy: Jio

बुकिंग

जियो एयर फाइबर बुक करने के लिए यूजर 60008-60008 पर मिस कॉल दे सकते हैं या फिर वॉट्सऐप पर हेलो बोल सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट से लेकर जियो शोरूम पर भी विजिट की जा सकती है.

Courtesy: Jio

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146