Date: Sep 17, 2023
By Suryakant
जीप कंपस फेसलिफ्ट
फेसलिफ्ट वर्जन
जीप इंडिया ने भारत में कंपस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. अब इसमें 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 2 व्हील ड्राइव (2WD) का ऑप्शन मिलेगा.
Courtesy: Jeep
कीमत
नई जीप कंपस की कीमत 20.49 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 23.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Courtesy: Jeep
फीचर्स
नई जीप कंपस के एक्सटीरियर में एक नई ग्लॉसी-ब्लैक ग्रिल, ग्लॉसी-ब्लैक 18-इंच अलॉय व्हील, फ्रंट एलईडी रिफ्लेक्टर हेडलैंप और स्टैंडर्ड एलईडी टेल-लैंप, एलईडी फॉग लैंप मिलने वाले हैं.
Courtesy: Jeep
कलर्स
जीप कंपस सात कलर ऑप्शन, पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक, टेक्नो मेटालिक ग्रीन, एक्सोटिका रेड, ग्रिगियो मैग्नेसियो ग्रे, मिनिमल ग्रे और गैलेक्सी ब्लू में उपलब्ध है.
Courtesy: Jeep
पैनोरमिक सनरूफ
जीप कंपस में 10.1 इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस और 10.25 इंच का फ्रेमलेस डिजिटल टीएफ़टी गेज क्लस्टर, एक पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग पैड मिलता है.
Courtesy: Jeep
इंजन
नई जीप कंपस में 2.0-लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड इनलाइन चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 170 hp की पावर और 350 nm ke टॉर्क जनरेट करता है.
Courtesy: Jeep
फीचर्स
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और नौ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.
Courtesy: Jeep
फीचर्स
कार के सभी ट्रिम में इंजन स्टॉप-स्टार्ट टेक्नीक दी गई है. कंपनी का दावा है कि जीप कंपास सिर्फ 9.8 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
Courtesy: Jeep
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना