iQOO Neo 10R की रिलीज डेट आ गई

25 Feb 2025

Author: Suryakant

गेमिंग फोन तलाश रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. iQOO मार्च महीने की 11 तारीख को अपना नया स्मार्टफोन Neo 10R भारतीय बाजार में उतारने वाला है. 

 iQOO Neo 10R

Image Credit: iQOO

स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलने वाला है. 

Snapdragon प्रोसेसर

Image Credit: iQOO

बात गेमिंग की हो रही है तो फोन में vapor cooling चेम्बर लगा हुआ है. फोन 90FPS पर 5 घंटे तक लगातार परफॉर्म कर सकता है. 

वेपर चेंबर

Image Credit: iQOO

शौक से इतर गेमिंग प्रतियोगताओं में भाग लेने वालों के लिए अलग से e-sports मोड का भी इंतजाम है. 

e-sports मोड 

Image Credit: iQOO

फोन में 6400mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है. चार्जिंग के लिए 80W फास्ट चार्जिंग का भी जुगाड़ रखा गया है. 

बैटरी और चार्जिंग

Image Credit: iQOO

खिचक-खिचक करने के लिए 50MP मेन कैमरा और 8MP का Ultra Wide शूटर मिलेगा. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है. 

कैमरा असेंबली

Image Credit: iQOO

iQOO Neo 10R को Raging Blue और Moonknight Titanium कलर में खरीदा जा सकेगा. 

कलर्स

Image Credit: iQOO