21 Mar 2025
Author: Suryakant
गेमिंग फोन के लिए अलग पहचान रखने वाली iQOO में नौकरी निकली है.
Image Credit: iQOO
कंपनी Chief Gaming Officer तलाश रही है. जीतने वाले को 10 लाख रुपये मिलेंगे.
Image Credit: iQOO
CGO बनने के लिए आपकी उम्र 18-25 साल के बीच होनी चाहिए. आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं.
Image Credit: iQOO
CGO को कंपनी के साथ सच्ची में काम करना होगा. एक नया गेमिंग फोन क्रीऐट करना होगा.
Image Credit: iQOO
CGO साब को कंपनी के eSports विजन को लीड करना होगा तो इंडिया के टॉप eSports गेमर्स के साथ गलबहियां भी डालना होंगी.
Image Credit: iQOO
देश में गेमर्स की संख्या में हर साल 14.6% की बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में iQOO के लिए तो CGO रखना जरूरी हो जाता है.
Image Credit: iQOO
कंपनी ने हाल ही में Dynamo Gaming, GamerFleet, Mortal, Payal Gaming, जैसे बड़े नामों से हाथ मिलाया है.
Image Credit: iQOO