Apple का ‘e’ सीरिज का पहला मॉडल

20 Feb 2025

Author: Suryakant

एप्पल ने बुधवार 19 फरवरी 2025 को ‘e’ सीरिज का पहला मॉडल iPhone 16e लॉन्च किया. दरअसल ये पिछले साल आई iPhone 16 सीरिज का E (एक्सटेंशन) है.

iPhone 16e 

Image Credit: Apple

भारत में इसके 128GB वाले बेस मॉडल का दाम 59,900 रुपये है. फोन के प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से स्टार्ट होंगे और इसकी डिलेवरी महीने के आखिरी दिन यानी February 28 से शुरू होगी.

कीमत और उपलब्धता

Image Credit: Apple

6.1-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले जो कंपनी की इनहाउस Ceramic Shield प्रोटेक्शन के साथ आता है. 

डिस्प्ले

Image Credit: Apple

कंपनी ने इसमें खुद से डेवलप किया हुआ 5G मॉडम C1 भी लगाया है. कंपनी इसके ऊपर पिछले सात सालों से काम कर रही थी. 

C1 मॉडम

Image Credit: Apple

खिचक-खिचक करने के लिए पीछे की तरफ 48MP शूटर लगा हुआ है तो रील-रील खेलने के लिए आगे की तरफ 12MP का फ्रंट सेंसर मिलेगा.

कैमरा असेंबली

Image Credit: Apple

iPhone 15 प्रो मॉडल जैसे साइड में Action Button बटन भी लगा हुआ है और Apple Intelligence भी मिलने वाला है. 

Apple Intelligence

Image Credit: Apple

iPhone 16e के कैमरे में Sensor-shift OIS नहीं है. Portrait फोटो के साथ Photographic Styles भी भूल जाइए. Ultra wideband chip चिप भी नहीं है.

Sensor-shift OIS नहीं 

Image Credit: Apple

Apple Intelligence के साथ आने वाले सीरी के बारे में अभी तलक कोई अपडेट नहीं है. कंपनी ने अपने वीडियो में भी इसका कोई जिक्र नहीं किया है.

सीरी में देरी 

Image Credit: Apple