16 jan 2024
Author: Suryakant
माहौल भले ठंड का है मगर सेल के मौसम में गर्मी छाई हुई है. ई-कॉमर्स पोर्टल रिपब्लिक डे पर ऑफर्स की गर्मी फैला रहे हैं.
Image Credit: Apple
सेल में इस बार iPhone 16 के साथ iPhone 16 प्रो पर भी तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. ऑफर और कार्ड डिस्काउंट का गुणा-गणित बिठा लें तो कीमत 80 हजार पर झूल रही है.
Image Credit: Apple
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पिछले साल सितंबर में iPhone 16 Pro को 1,19,900 में लांच किया गया था. मगर अभी 128 जीबी वाला बेस मॉडल 1,12,900 में लिस्ट है.
Image Credit: Apple
iPhone 16 Pro कैमरा कंट्रोल बटन के साथ आता है. इसमें Apple ने A18 Pro chip लगाई है.
Image Credit: Apple
Amazon पर डिवाइस भले 1,12,900 में लिस्ट है मगर एक्सचेंज ऑफर के बाद 35500 तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है.
Image Credit: Apple
अगर आपके पास iPhone 13 Pro जैसा तीन साल पुराना डिवाइस भी है तो आपको 31,000 तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है. इसके बाद कीमत 81,900 रुपये तक आ जाती है.
Image Credit: Apple
iPhone 16 Pro में पिछले साल के आइफोन 15 प्रो के मुकाबले बड़ा डिस्प्ले मिलता है. 120Hz ProMotion डिस्प्ले सपोर्ट, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले जैसे कई और फीचर भी मिलते हैं.
Image Credit: Apple
iPhone 16 Pro एप्पल के इनहाउस Apple Intelligence के साथ आता है. हालांकि अभी ये इंडिया में पूरी तरह से नहीं आया है.
Image Credit: Apple